Maharajganj

निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर स्थिति सोसाइटी पर मंगलवार को सीरत एजुकेशनल चेरिटेबल ट्रस्ट  द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ नौतनवा नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने फीता काटकर किया। लाइफ केयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा करीब 64 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गई। शिविर में इलाज कराने पहुंचे लोगों में मौसमी बीमारी जैसे खांसी, बुखार ,जुखाम के मरीजों की संख्या अधिक रही। डॉक्टर नसीर अहमद ने कहा कि आसपास गंदगी होने से भी संक्रमण तथा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है,इसलिए आसपास गंदगी बिल्कुल ना होने दें। उन्होंने बताया कि शिविर कैंप में अधिकांश मरीज सर्दी ,जुखाम ,बुखार से पीड़ित पाए गए उन्होंने कहा कि बीमारी छोटी हो या बड़ी इलाज समय पर होना जरूरी है। व्यापारी अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कहा कि ट्रस्ट के आयोजक द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है साथ में मेडिकल टीम के लोग जिस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मरीजों का चेकअप एवं उपचार कर रहे हैं निश्चित ही काबिले तारीफ है। लाइफ केयर के डायरेक्टर डॉ नजीर अहमद एव उनकी टीम के इब्राहिम खान, वीरेन्द्र यादव, आमिर खान के अलावा शिविर के आयोजक सैयद वहाज अहमद, शमीम अहमद अशरफी , वसीम अहमद सिद्दीकी , महबूब आलम, पेड़ारी के पूर्व प्रधान अकबर अली, मोइन खान, आलमगीर खान, सलीम अंसारी , श्यामलाल, रामकिशुन, फातिमा खातून, कृष्ण मोहन, कमरुद्दीन, रामप्रसाद, चंद्रभान, बनारसी आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज